Explore

Search

July 2, 2025 9:09 am

बिछोर एवं खेडी में आयोजित हुआ बहुविभागीय सेवा शिविर,मिला स्वामित्व का अधिकार

बेगूं। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत शुक्रवार को तहसील बेगूं की ग्राम पंचायत बिछोर एवं खेडी में आयोजित बहुविभागीय सेवा शिविरों के दौरान एक ऐतिहासिक और संवेदनशील कार्य संपन्न हुआ। पंचायतीराज विभाग की पहल और प्रशासन की सक्रियता से दोनों ग्राम पंचायतों के आठ पात्र ग्रामीणों को उनकी पुश्तैनी आवासीय भूमि का विधिवत पट्टा प्रदान किया गया।

बिछोर पंचायत के खेमराज कुमावत पुत्र भंवरलाल (बिछोर), अनवर खान पुत्र मुराद खान (बिछोर), रामचंद्र गुर्जर पुत्र भंवरलाल (गोपालपुरा), श्यामलाल गुर्जर पुत्र काना (गोपालपुरा) लाभार्थियों को पुश्तैनी आवासीय भूमि का विधिवत पट्टा प्रदान किया गया।
इसी प्रकार खेडी पंचायत के सुरेश पुत्र रामेश्वर रेगर (अमरतिया), भैरू पुत्र मोहन सुथार (चावण्डिया), देवा पुत्र मांगीलाल गुर्जर (गुढ़ा) व प्रकाश पुत्र रामेश्वर रेगर (अमरतिया) लाभार्थियों को पुश्तैनी आवासीय भूमि का विधिवत पट्टा प्रदान किया गया।

इन ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी कि उन्हें उनके पुश्तैनी निवास स्थलों पर वैधानिक अधिकार प्राप्त हो। प्रशासनिक जटिलताओं के कारण यह प्रक्रिया लंबे समय तक लंबित रही, किंतु इस शिविर के माध्यम से उपखंड अधिकारी मनस्वी नरेश के मार्गदर्शन में दस्तावेज़ों का त्वरित सत्यापन कर पात्रता सुनिश्चित की गई और मौके पर ही पट्टे वितरित किए गए।

पट्टा प्राप्त करते ही लाभार्थियों की आंखों में संतोष और चेहरे पर आत्मविश्वास झलकता दिखा। उन्होंने राज्य सरकार, उपखंड प्रशासन तथा विशेष रूप से मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा का आभार प्रकट किया। ग्रामीणों ने कहा यह पट्टा सिर्फ़ कागज़ का टुकड़ा नहीं, हमारे आत्मसम्मान, सुरक्षा और भविष्य की नींव है। अब हम आवास बना सकते हैं, बैंक ऋण ले सकते हैं और सरकारी योजनाओं से जुड़ सकते हैं। यह हमारी जिंदगी में एक नए युग की शुरुआत है।

न्याय, पहचान और आत्मनिर्भरता की ओर एक कदम

यह सफलता केवल पट्टा वितरण नहीं, बल्कि शासन की जनहितकारी सोच, प्रशासनिक तत्परता और योजनाओं के धरातलीय क्रियान्वयन का प्रमाण है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की परिकल्पना इन शिविरों के माध्यम से साकार हो रही है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर