भीलवाड़ा। दीपिका आर्ट अकादमी व नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्रा.लि. के संयुक्त तत्वावधान में में सोलहवां रंग मल्हार कार्यक्रम 13 जुलाई रविवार को आयोजित होगा जिसको लेकर तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई है। दीपिका आर्ट एकेडमी में बच्चे व युवा चित्रकारों ने तवे पर चित्रकारी प्रारम्भ कर दी है जो आकर्षण का केन्द्र बन रही है। दीपिका पाराशर ने बताया कि रंग मल्हार का यह सोलहवां वर्ष है जिसमें मिट्टी के तवे पर कलाकार अपने रंग भर रहे है। इससे पूर्व छाता, पेपर बैग, साइकिल, लालटेन, हाथ का पंखा, टी-शर्ट झंडा व अप्रिन पर चित्रकारी कर चुके है। कार्यक्रम आयोजक नवदीप क्राफ्ट एक्सपो प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक ने बताया कि यह आयोजन डॉ. विद्यासागर उपाध्याय की परिकल्पना पर आधारित है जिसमें प्रदेश के विभिन्न छोटे-बड़े शहरों के समकालीन कलाकारों और बाल कलाकारों की सक्रिय भागीदारी रहती है। इस कार्यक्रम में चित्रकार हमारे काम में आने वाली वे वस्तुएं जो मानव जीवन के लिए उपयोगी होती है उसी को अपना कैनवास बनाकर इस बार सभी कलाकार मिट्टी के तवे पर आकृतियां भरेंगे। यह कार्यक्रम 13 जुलाई रविवार को दीपिका आर्ट अकादमी में किया जाएगा और 20 जुलाई रविवार को बच्चों व युवा कलाकारों द्वारा बनाई गई आकृतियों का प्रदर्शन दीपिका आर्ट एकेडमी में किया जायेगा। दीपिका पाराशर ने बताया कि इस रंग मल्हार पर्व को लेकर बच्चों व युवाओं में खासा उत्साह है और ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन जारी है। इस आयोजन में देश-विदेश की कलाकारों भाग लेंगे इसके अलावा कोरिया हंगरी जर्मनी सिंगापुर मलेशिया श्रीलंका बांग्लादेश इंग्लैंड सहित 16 देश के कलाकार भाग लेकर तवे पर चित्रांकन करेंगे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़