Explore

Search

July 31, 2025 4:01 pm

झाड़ोल में सांप के डसने से मासूम की मौत

बेगूं। उपखंड क्षेत्र के झाड़ोल गांव में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में बालक की सर्पदंश से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करण पुत्र जयराम गंवार बंजारा उम्र 12 वर्षीय बीती रात अपने परिजनों के साथ सोया हुआ था, इसी दौरान उसे सांप ने डस लिया। परिजन बालक के रोने की आवाज पर उठकर देखा तो वह बेहोश हो गया। परिजन उसे तुरंत बेगूं के राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। जहा अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने इलाज किया, लेकिन करण की हालत में सुधार नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। करण कक्षा सातवीं का छात्र था और अपने पिता की इकलौती संतान था। अचानक हुई इस दुखद घटना से गांव में शोक की लहर छा गई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर