Explore

Search

August 30, 2025 3:40 pm

मोटर चलाने गए किसान की कुए में गिरने से मौत, फैली सनसनी

राजसमन्द, (गौतम शर्मा)। जिले के कुंवारिया थानां क्षेत्र के लापस्या पंचायत के तारा खेड़ा गांव में खेत पर मोटर चलाने गए एक किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। सूचना पर गांव में सनसनी फैल गई मौके पर पंहुची। पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंपा गया।

कुंवारिया थाना अधिकारी उदयलाल बरगट ने बताया कि तारा खेड़ा निवासी किशन लाल उम्र 55 वर्ष पुत्र कजोड़ जाट वह अपने खेत पर मोटर चलाने कुए पर गया तो पैर फिसल जाने से कुएं के अंदर गिर गया और पानी में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि किशन लाल सवेरे परिजनों को बिना कहे खेत की तरफ चले गए। ऐसे में सुबह 10 बजे तक नजर नहीं आने से परिजन काफी चिंतित हो गए। बुजुर्ग की चप्पल कुए के बाहर पड़ी मिली। ऐसे में उन्हें कुएं में होने की आशंका हुई। इस पर पुलिस को सूचित किया और मौके पर पुलिस ने राजसमंद दरीबा से गोताखोर को बुलाया गया जहां उनकी मदद से 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के साथ 4 पानी की मोटरे लगाकर कुएं का पानी बाहर निकाला गया। 5 घंटे बाद शव नजर आया जहां शव को बाहर निकलवा कर रेलमंगरा सीएससी अस्पताल की मोर्चरी में पहुंचाया जहां पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई। बताया कि घटना की जानकारी उनकी पत्नी प्यारी देवी को लगी। परिजनों ने उन्हें काला खेड़ा रूपपुरा, लापस्या आदि रिश्तेदारों में भी काफी संभाला लेकिन कही पता नही चला। आखिर में उनका शव कुएं में मिला। मौके पर एएसआई रामचन्द्र चौधरी मृतक के पुत्र कालूराम, रोशन लाल जाट, बालू राम, जगदीश चंद्र, किशनलाल छगनलाल, नाथू लाल, पटवारी अनिल कुमार आदि बड़ी संख्या में कई लोग मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर