राजसमंद, (गौतम शर्मा)। जिला मुख्यालय पर दिन दहाड़े चाकूबाजी की एक घटना सामने आ रही है। बताया जा रहा है घटना कांकरोली थाना क्षेत्र के आसोटिया में हुई है। जहां पर तीन लोग पैदल गुजर रहे थे इस बीच स्कूटी पर दो लोग सवार वहां पहुंचे। इनके बीच कुछ कहासनी हुई और उसके बाद दो और लोग वहां आए और ये चारों मिलकर उन पैदल जाने वालों में से एक युवक जिसका नाम गोपाल बताया जा रहा है उस पर हमला कर दिया। उस पर धारदार हथियार से वार किए। गोपाल मूलतः चित्तौड़ का बताया जा रहा है जो कि यहां पर पेंटर के तौर पर काम करता हैं। गोपाल को काकरौली स्थित कमला नेहरू हॉस्पिटल उपचार के लिए लाया जाता है। जहां इमरजेंसी में उपचार अभी जारी है। सूचना के बाद कांकरौली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंचती है। मौका मुआयना किया गया। पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही हैं और घटना में शामिल आरोपियों की पहचान में लगी हुई हैं। जांच के बाद आगे की स्थितियां स्पष्ट होगी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़