Explore

Search

August 30, 2025 3:22 pm

पुरानी रंजिश को लेकर रास्ते में व्यक्ति पर ताबड़तोड़ हमला, उपचार के दौरान तोड़ा दम

चित्तौड़गढ़। जिले के बड़ीसादड़ी क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर हमलावरों ने रास्ते में रोककर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल व्यक्ति की ईलाज के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार खरदेवला निवासी नानू राम गायरी पर पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने हम सलाह होकर ताबड़तोड़ हमला कर हमलावर मौके से भाग छूटे। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। गम्भीर गायक नानूराम गायरी को अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा कि गायरी समाज ने हत्यारों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर बड़ी सादड़ी पुलिस थाने के बाहर प्रदर्शन किया और विरोध में टायर जलाएं। मृतक के परिजनों ने पुलिस को रिपोर्ट दी हैं। आक्रोशित लोगों को पुलिस अधिकारियों ने समझाईश की और शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के लिए राजी हुए और पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंपा। इधर वारदात में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने तलाश शुरू कर दी हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर