चित्तौड़गढ़ से ख़बर,
आंवलहेड़ा के महात्मा गांधी सरकारी स्कूल के शिक्षक से जुड़ा मामला, स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों के साथ छेड़छाड़, अश्लील हरकतें, अनैतिक एवं अप्राकृतिक दुष्कृत्य करने का मामला, आरोपी शिक्षक शम्भू लाल धाकड़ निवासी तुरकड़ी को सेवा से किया बर्खास्त, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग के जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार शर्मा ने जारी किए आदेश, आरोपी शिक्षक के विरुद्ध बेगू पुलिस थाना पर पोक्सो एक्ट, आईटी एक्ट, एससी-एसटी समेत कई गम्भीर धाराओं में दर्ज हुआ मामला, आरोपी शिक्षक को पुलिस ने किया गिरफ्तार, बेगू क्षेत्र के आंवलहेड़ा में शिक्षक पांचवी तक के बच्चों को पढ़ाता था, अप्राकृतिक दुष्कृत्य करते हुए आरोपी शिक्षक बच्चों के फोटो और वीडियो बनाता था


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़