Explore

Search

August 30, 2025 3:23 pm

अभाविप ने किया बेगू उपखंड की घटना का विरोध

चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ जिला इकाई द्वारा बेगू उपखंड के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में हुई घटना के विरोध में आज ज्ञापन दिया गया। जिला संयोजक अदिति कंवर भाटी ने बताया कि शिक्षा के मंदिर में शिक्षक द्वारा विद्यार्थियों के साथ किए गए शारीरिक शोषण व कुकृत्य की ये घटना अत्यंत शर्मसार है अभाविप इस अमानवीय कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है। विद्यार्थी परिषद मांग करती है कि अपराधी को कठोरता दंड दिया जाए ताकि आने वाले समय में ऐसी घटनाए हमारे सामने ना आए। विभाग संयोजक कमल प्रजापत ने बताया कि विद्यालयों में आए दिन होने वाली ऐसी घटनाएं कानून व्यवस्था व प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह लगाती है। नगर मंत्री अर्पित वैष्णव ने बताया कि ज्ञापन के दौरान जिला विस्तारक सौरभ राठौड़ प्रांत सोशल मीडिया संयोजक राजेश गायरी,जिला समिति सदस्य रोहित वैष्णव,गोपाल धाकड़, नगर सह मंत्री सुंदर भांड, अंजली सोनी, नगर कलामंच संयोजक सुमन जाट नगर खेल संयोजक राजेश्वरी सेन, इकाई अध्यक्ष सावन पटवा, इकाई सचिव लोकेंद्र सिंह, सह सचिव निकिता भाटी, गोवर्धन योगी, शिवाय गुर्जर, मनोज धाकड़ कार्यकर्ता मौजूद रहे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर