भदेसर। उपखंड अधिकारी ऋषि सुधांशु पांडे के द्वारा मंगलवार को भदेसर क्षेत्र के विभिन्न जलाशय का निरीक्षण किया गया एवं निरीक्षण के पश्चात आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। जानकारी के अनुसार भदेसर उप खंड अधिकारी के द्वारा धार्मिक स्थल आसावरा माता धनेश्वर महादेव एवं अन्य जलभराव क्षेत्रों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबोधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए उन्होंने बताया कि आसावरा माता धार्मिक स्थल पर तालाब के यहां पर दिशा निर्देश के बोर्ड लगे हुए नहीं थे। इस पर मंदिर प्रशासन एवं ग्राम पंचायत को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। वही धनेश्वर महादेव कुंड के यहां पर दुर्घटना को देखते हुए उनके चारों तरफ तार बंदी या जाली लगाने के निर्देश दिए वहीं गंगा रिया तालाब के यहांपर पर भी दुर्घटना संभावित क्षेत्रों का सूचना पट लगाने का निर्देश दिया। उप खंड अधिकारी के साथ विकास अधिकारी अभिषेक शर्मा एवं अन्य अधिकारी साथ रहे।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़