नाथद्वारा। नाथद्वारा थाना क्षेत्र के धायला छापर स्थित राजकीय प्रथमिक विद्यालय में एक विवाहिता ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
थानाधिकारी ने बताया कि सूचना मिली थी की एक महिला का शव स्कूल में फंदे से लटका हुआ है, मौके पर पहुँच कर शव को नीचे उतरवाया जिसकी पहचान नानी बाई पत्नी सोहन के रूप में हुई। शव का नाथद्वारा अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपर्द कार दिया है।परिजनों के अनुसार महिला पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से तनाव में थी, प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चल पाएगा। पति सोहन की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान जारी है। मृतका के पुत्र ने बताया कि रात्रि में खाना खाकर माँ बाप दोनों सो गए थे। सुबह जब मां नही दिखाई दी तो तलाश की इस दौरान उनके स्कूल में फंदे से लटके होने की सूचना मिली। जिस पर वहां गए व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर लाश अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सुपुर्द कर दी।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़