Explore

Search

August 30, 2025 3:20 pm

शिक्षा विभाग की तैयारी : प्राइवेट स्कूलों में अब ऑनलाईन अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का फैसला

राजस्थान के शिक्षा विभाग ने एक अहम कम उठाते हुए ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम लागू करने का फैसला किया हैं। इस फैसले के बाद डमी विद्यार्थियों और अवैध स्कूलों के खिलाफ अब सख्त एक्शन की तैयारी हो गई है। जिससे कोचिंग के भरोसे रजिस्ट्रेशन कराने वाले फर्जी स्टूडेंट्स अब बच नहीं पाएंगे। अब प्राइवेट स्कूलों में भी ऑनलाइन हाजिरी अब तक शाला दर्पण पोर्टल पर ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था सिर्फ सरकारी स्कूलों तक सीमित थी लेकिन अब इसे प्राइवेट स्कूलों तक भी विस्तार दिया जा रहा है। नया मॉड्यूल शाला दर्पण के प्राइवेट स्कूल पोर्टल में जोड़ा जा रहा है। इसमें 91 लाख प्राइवेट स्कूल स्टूडेंट्स और 4.37 लाख टीचर्स की अटेंडेंस दर्ज की जाएगी। हर दिन की हाजिरी से डमी विद्यार्थियों की पहचान की जा सकेगी जो स्कूल में नाम तो लिखवा लेते हैं लेकिन कोचिंग सेंटर में पढ़ते हैं। बताते चलें कि कुछ निजी स्कूल सिर्फ 5वीं या 8वीं तक की मान्यता रखते हैं, लेकिन 10वीं-12वीं तक पढ़ा रहे हैं। ऐसे स्कूल अब डिजिटल निगरानी के दायरे में आएंगे। यह कदम शिक्षा की पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुधारने की दिशा में अहम माना जा रहा है। स्कूल शिक्षा परिवार के अध्यक्ष अनिल शर्मा ने इस व्यवस्था को जल्द लागू करने की मांग की है ताकि राजस्थान में डमी सिस्टम को पूरी तरह खत्म किया जा सके।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर