Explore

Search

August 30, 2025 4:09 pm

जावदा थाना पुलिस की बड़ी सफलता, टॉप10 वांछित ईनामी बदमाश महेंद्र बंजारा गिरफ्तार

रावतभाटा। जावदा थाने के मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में तीन साल से फरार चल रहे वांछित आरोपी पांच हजार रुपये का ईनामी बदमाश व जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधी की सूची में शामिल आरोपी महेंद्र उर्फ मेम्बर बंजारा को जावदा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही पुलिस ने एक अन्य वारंटी को भी गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रकरणों में लंबे समय से वांछित चल रहे अपराधियो की धरपकड कार्यवाही हेतु समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में ए.एस.पी रावतभाटा भगवत सिहं हिगंड के निर्देशन व डी.एस. पी रावतभाटा कमल प्रसाद मीणा के सुपरविजन मे  थानाधिकारी जावदा देवेन्द्र कुमार अपने थाने के जाप्ता एएसआई गोवर्धन सिंह, कानि. कमलेश, प्रेमाराम, अजय सिंह, नरेन्द्र सिंह व कन्हैयालाल के साथ थाना से रवाना हो मौजा पतलोई पहुंच वांछित आरोपी महेन्द्र उर्फ मेम्बर पुत्र चन्दा बंजारा के निवास पर दबिश दी गई। दबिश के दौरान वांछित आरोपी महेन्द्र उर्फ मेम्बर पुलिस को देखकर अपनी सकुनत से निकल पानी भरे खेतो की तरफ भागने लगा। जिसे पुलिस जाप्ते ने तेज हो रही बारिस से पानी भरे खेतो मे काफी पिछा कर डिटेन कर गिरफ्तार किया तथा मौजा बण्डई पहुच थाना के गिरफ्तारी वारंटी श्याम लाल को उसके निवास से गिरफतार किया गया। आरोपी महेन्द्र उर्फ मेम्बर बंजारा जिला स्तर के टॉप 10 वांछित अपराधियों में शामिल होकर उसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये के ईनाम की घोषणा की हुई है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर