Explore

Search

September 1, 2025 2:01 am

चुंडावत की सीआरपीएफ की ट्रेनिंग हुई पूरी, सर्विस बैच प्रदान किए

भदेसर। कस्बे के श्रवण सिंह चुंडावत कि सीआरपीएफ की 12 माह की ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात उन्हें अधिकारियों एवं परिवार सदस्यों के बीच सर्विस बेच के पद चिन्ह प्रदान किए गए। श्रवण सिंह चुंडावत के पिता शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह चुंडावत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके पुत्र श्रवण सिंह चुंडावत का 21 जून 2024 को सीआरपीएफ में चयन हुआ था उसके पश्चात कोयंबटूर में उनकी 12 माह की ट्रेनिंग पूरी हुई थी। जुलाई माह में उनकी ट्रेनिंग पूरी होने के पश्चात मंगलवार को सीआरपीएफ के अधिकारियों एवं परिवार के सदस्य पिता महेंद्र सिंह चुंडावत एवं माता कृष्णा कंवर की उपस्थिति में उन्हें सर्विस बेच के पद चिन्ह प्रदान किए गए।
सीआरपीएफ की ट्रेनिंग पूरी होने पर परिवारजन सहित ग्रामीण जनों ने खुशी व्यक्त की हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर