Explore

Search

August 30, 2025 3:21 pm

कुंवारिया में महात्मा गांधी स्कूल के 4 कमरे हो रहे है जर्जर मरम्मत की दरकार

राजसमंद। जिले के कुंवारिया तहसील कस्बे में महात्मा गांधी स्कूल के चार कमरे की हालत काफी दयनीय हैं। बारिश के दिनों में ऊपर से।पानी टपकता है। छत से प्लास्तर गिर रहा है। इसकी भौगोलिक स्थिति को लेकर स्कूल के प्रधानाचार्य पंकज कुमार सालवी व स्टाफ कर्मचारियों एव भाजपा नेताओ ग्रामीणों ने राजसमंद के बीडियो महेश गर्ग को अवगत करवाया। राजसमंद के बीडियो आज कुंवारिया पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने स्कूल परिसर में पहुंचकर कक्षा कक्षों की एवं स्कूल के पीछे की तरफ की वस्तु स्थिति देखी गई है। बाद में वे सभी ग्राम पंचायत परिसर पर पहुंचे हैं जहां पर उन्होंने शहर वासियों से चर्चा की है। बीडियो ने बताया कि वो इस मामले में अपने उच्च अधिकारियों को अवगत करवाएंगे और जो भी समाधान करवाया जाएगा। बताया कि स्कूल के कमरे काफी पुराने हैं ऊपर छत से प्लास्तर गिरता है। दीवारों में दरारें आ रहे हैं, ऐसे में स्कूल प्रशासन एवं बच्चों को हादसे का डर बना रहता है। अभिभावक भी स्कूल की हालत को देखते हुए असमंजस की स्थिति में है। बीडियो के समक्ष ग्रामीणों ने बताया कि इस स्कूल के लिए कहीं जमीन दिलवा दी जाए तो वहां नए भवन का कार्य करवाया जाए और फिलहाल बच्चों को अन्य जगहों पर बिठाकर स्कूल का संचालन करें। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी विनोद कुमार कुंमावत, सुखदेव यादव, रामेश्वर साहू रतनलाल खटीक, अमर सिंह डोडिया, गोपाल पालीवाल, विनोद तातेड़, मनीष चावला, बद्रीलाल कीर आदि मौजूद थे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर