Explore

Search

August 6, 2025 10:51 am

राजसमंद एसपी ने कुंवारिया थाने का किया निरीक्षण,साइबर अपराधों पर सख्त नजर और पौधारोपण से दिया जागरूकता का संदेश

राजसमंद,(गौतम शर्मा)। राजसमंद की पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता गुरुवार सायं कुंवारिया थाने का औचक निरीक्षण किया। थाने पहुंचते ही रायफलधारी पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी दी। उनके थानां परिसर पर पहुँचने पर रायफल धारी पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर से सलामी देकर एसपी का स्वागत किया। एसपी गुप्ता ने कुंवारिया थाने में तैनात थाना अधिकारी उदयलाल बरगट से थाने के बारे में विस्तृत जानकारी ली कि इधर किस तरह का अपराध हैं एवं यहां के जवानों से बात की और उन्होंने यहां प्रॉपर्टी ऑपसेश इसका विशेष ध्यान रखें और उन्होंने कहा कि साईबर के पीड़ित की जल्द सुनवाई  करने की बात कही ताकि उनको जल्द राहत मिले और क्षेत्र में साईबर को लेकर आम जनता को जागरूक करें ताकि कोई व्यक्ति महिला पुरुष ठगी का शिकार नही हो, वहीं एसपी गुप्ता ने हरियालो राजस्थान के तहत थाना परिसर पर वृक्षारोपण भी किया।

साईबर क्राइम में कमी आये पुलिस को आमजन को जागरूक करने के दिये निर्देश

उन्होंने शहतूत का पौधा लगाया वहीं बाद में उन्होंने थाना परिसर में माल खाना, भोजनालय ,क्राइम शाखा एवं थान अधिकारी एव पूरे थानां परिसर का अवलोकन कर काफी खुशी जाहिर की वहीं स्वच्छता को लेकर भी पुलिस कर्मचारियों की काफी प्रसंशा की सभी पुलिस कर्मचारियों को कहा कि जवान हर समय सतर्क रहें ताकि थाना सर्किल में कोई घटना नही हो  एसपी आधे घटे तक थानां परिसर पर रुके पर बाद में राजसमन्द की ओर चल दिये। इस दौरान एएसआई गिरधारी सिंह ,कमलेंद्र सिंह ,शंकर सिंह,  राजेश जोशी, हेड कांस्टेबल सुरेश वर्मा , रामफल मीणा, तुलसी राम, राधे लाल, बंशी लाल, मंजू कुंमावत, आदि पुलिस जवान मौजूद थे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर