Explore

Search

August 30, 2025 4:13 pm

निजी मकान पर जुआ खेलते 25 सटोरियों दबोचा

राजसमंद। नवनियुक्त एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर कांकरोली थाना पुलिस ने डीएसटी टीम की सूचना पर टीवीएस चौराहा इलाके में एक निजी मकान में दबिश देकर जुआ खेलते हुए 25 सटोरियों धर दबोचा है। कांकरोली थानाधिकारी हंसा राम ने बताया कि एसपी ममता गुप्ता के निर्देश पर सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने टीवीएस चौराहा स्थित एक निजी मकान में दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई को देखकर आरोपियों ने मौके से भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने घेरा डालकर सभी 25 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस आरोपियों के बैकग्राउंड और इस रैकेट को लेकर गहनता से पूछा इसमें जुटी है। पुलिस ने सभी को आज राजसमंद न्यायालय में पेश किया है।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर