Explore

Search

August 30, 2025 3:12 pm

दीवाना शाह की भूमिगत मजार के दर्शन की बुलन्द दरवाजा तक लगी कतारें, धूणा के तरीकबंद फुकरा को दी विदाई

कपासन। प्रख्यात सूफी संत हज़रत दीवाना शाह साहब र.अ. के 84वां उर्स समापन के बाद दूसरे दिन भूमिगत मज़ार के दर्शन हेतु  बुलन्द दरवाजा तक लम्बी कतारें लग गई। वही धूणा के तरीकबंद फुकरा हज़रात को दी विदाई।
दरगाह वक्फ कमेटी के सैक्रेट्री मोहम्मद अब्बास अशरफी के अनुसार भूमीगत मज़ार के दर्शन हेतु बुलन्द दरवाजा तक लम्बी-लम्बी कतारे लगी। आस्ताना ए आलिया मे बाबे नेअमत से प्रवेश दिया और दंर्शन के बाद बाबे सलाम से बाहर निकलने कि व्यवस्था की गई। सभी जायरीन के दर्शन के बाद पट बंद कर दिये। आम जायरीन के दर्शन हेतु एक साल बाद पट खोले जायेगें।
दरगाह वक्फ कमेटी के सदर अनवर अहमद छीपा के अनुसार बाद नमाज़े जौहर के धूणा तरीकतबंद फुकरा हज़रात के रफाईया, मदारिया, जलालिया, सिलसिले के खलीफा, नकीब, भण्डारी, कोतवाल, सिपाही, चाउस, मिस्कीन, ओहदेदारो सहित तकरीबत 70 हज़रात को वक्फ कमेटी सदस्य सैयद अख्तर अली बुखारी, मेहबूब शाह ने बाबा हुजूर की चादर पेशकर विदाई की रस्म अदा की।
राजस्थान प्रदेश कॉग्रेस कमेटी के सचिव रणजीत लोठ, जिला कॉग्रेस सचिव नरेन्द्र विजयवर्गीय, नगर कॉग्रेस चित्तौड़गढ़ के सचिव मनिष चावला एवं एडवोकेट राकेश धारू ने भूमिगत मज़ार के दर्शन किए। सभी का वक्फ कमेटी द्वारा स्वागत कर दस्तारबंदी की।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर