Explore

Search

August 7, 2025 4:03 am

स्वाधीनता दिवस समारोह तैयारी को लेकर बैठक सम्पन्न

डूंगला(राजेंद्र मोगरा)। स्वाधीनता दिवस समारोह को लेकर एक बैठक का आयोजन पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन पंचायत समिति परिसर में उपखंड अधिकारी ईश्वर लाल खटीक की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुईं। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रम में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस अत्यंत उल्लास एवं खुशी से मनाने को लेकर चर्चा हुई। बैठक में गत वर्ष के लिए गए प्रस्तावों को ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पोरवाल के द्वारा पढ़कर सुनाया गया। जिसमें आवश्यक परिवर्तनों को समावेश कर नए प्रस्तावों पर समीक्षा कर पारित किया गया। नए प्रस्तवो में आयोजित समारोह नंदकुमार त्रिवेदी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय परिसर में मनाया जाएगा। सभी विभाग के विभागाध्यक्षो को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई। स्वाधीनता दिवस की पूर्व संध्या पर डूंगला थाना अधिकारी समारोह स्थल को अपने कब्जे में लेंगे। बैठक में उपखंड अधिकारी ईश्वरलाल खटीक, टीडीआर गुणवंत लाल माली, विकास अधिकारी दुर्गा प्रसाद कुमावत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार पोरवाल, एईएन अविविनिली के अविनाश खरे, समाज कल्याण विभाग के छात्रावास अधीक्षक दशरथ राठौड़ ,पूर्व प्रधान कनक मल दक , प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल मीणा, सामाजिक कार्यकर्ता लालसिंह,  पेंशनर समाज मंत्री दुर्गा शंकर शर्मा , पुलिस विभाग के ललित कुमार लखारा,पंचायत समिति सदस्य वर्दी चंद मीणा, सभी निजी एवं सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापक संचालक एवं उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर