बेगूं। श्रावण मास के चौथे व अंतिम सोमवार को बेगूं नगर भगवान महाकाल की भक्ति में डूबा नजर आया। नगर में तीसरी बार भगवान महाकाल की भव्य शाही सवारी का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान नगर शिवमय माहौल में रंगा नजर आया। श्रद्धालु हाथों में भगवा ध्वज लेकर हर हर महादेव के जयघोष करते हुए चल रहे थे। महिलाओं और युवतियों ने डीजे पर चल रहे शिव भजनों की धुन पर नृत्य कर रही थी। युवा वर्ग ढोल ताशों की गूंज और शिव जयकारों के साथ सवारी के आगे आगे चल रहे थे। वही नगर लाल बाई फुल बाई चोक में वीर बजरंग अखाड़ा बिजौलिया के पहलवानों द्वारा भव्य अखाड़ा प्रदर्शन किया गया, जिसने दर्शकों को रोमांचित कर दिया। शाम 4:30 बजे श्री जोड़ेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ हुई यह शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पर महाआरती के साथ सम्पन्न होगी।
मुख्य आकर्षण रहे धार्मिक झांकियां और अद्भुत संगम
सवारी में भगवान शिव के प्रतीक नंदी, अघोरी नृत्य मंडली, भस्म रमैय्या पार्टी, सजीव झांकियां, घोड़ा-घोड़ी, डीजे साउंड और फूलों से सजी पालकी में विराजित भगवान नीलकंठ महादेव विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। लक्ष्मीनाथ मंदिर पर हरि-हर मिलन के दृश्य ने श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। यहाँ शिव-विष्णु की संयुक्त आराधना की गई और विशेष भव्य आरती का आयोजन हुआ।



नगरवासियों ने किया गर्मजोशी से स्वागत
सवारी के स्वागत हेतु नगरवासियों ने जगह-जगह जलपान, अल्पाहार एवं पुष्प वर्षा की व्यवस्था की। कई स्थानों पर धार्मिक मंडलियों द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन भी किया गया। घरों की छतों, दुकानों और गली मोहल्लों में लोग शाही सवारी के दर्शन हेतु घंटों खड़े रहे।
यहां यहां से होकर गुजरी सवारी
शाही सवारी जोड़ेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर खुराबाजार, पुरानी सब्जी मंडी, श्रीलालबाई फूलबाई चौक, सदर बाजार, केसरिया चौक, लक्ष्मीनाथ मंदिर, गांधी चौक, चारभुजानाथ मंदिर, आंचलियों का मोहल्ला, नौशालिया मोहल्ला, लालबाई फूलबाई चौक और पुराना बस स्टैंड होते हुए श्री नीलकंठ महादेव मंदिर पहुंची, जहाँ भगवान महाकाल की भव्य महाआरती के साथ समापन हुआ।
आस्था, उल्लास और भक्ति का अद्वितीय संगम
यह आयोजन आस्था और परंपरा का प्रतीक बन गया, जिसमें भाग लेने वालों की श्रद्धा देखते ही बनती थी। भगवान शिव के विविध रूपों की झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। पूरा नगर इस दिन भक्ति, उल्लास और श्रद्धा में डूबा रहा।
सुरक्षा व्यवस्था रही चाक चौबंद
सवारी के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। बेगूं थानाधिकारी शिवलाल मीणा स्वयं पुलिस बल के साथ सवारी मार्ग पर तैनात रहे और पूरे आयोजन पर नजर बनाए रखी। सवारी की भीड़ को व्यवस्थित रूप से नियंत्रित करने और यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा बेहतर प्रबंधन किया गया, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।



