Explore

Search

September 1, 2025 6:59 am

शिक्षकों की मांगों को लेकर 7 अगस्त को बेगूं उपखण्ड अधिकारी को सौंपा जाएगा ज्ञापन

बेगूं। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर शिक्षकों की विभिन्न लंबित मांगों को लेकर उपशाखा बेगूं द्वारा 7 अगस्त गुरुवार को उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।
इस संबंध में उपशाखा अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि संगठन लंबे समय से शिक्षकों के तृतीय श्रेणी सहित सभी संवर्गों के शिक्षकों के स्थानांतरण, पदोन्नति, वेतन विसंगति, शिक्षकों को गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्त रखने तथा संविदा कर्मियों को नियमित करने जैसी मांगों को लेकर संघर्षरत है।
धाकड़ ने बताया कि सरकार द्वारा केवल आश्वासन दिए गए हैं, लेकिन मांगों पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई है। संगठन द्वारा कई बार सरकार से वार्ता की गई, परंतु मांगों को अब तक अनदेखा किया गया है। इसी कारण अब संगठन ने चरणबद्ध आंदोलन का निर्णय लिया है। आंदोलन के प्रथम चरण के तहत 7 अगस्त गुरुवार को बेगूं उपखण्ड अधिकारी अंकित सामरिया को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर