बेगूं। उपखंड क्षेत्र के निकटवर्ती राजस्थान मध्यप्रदेश सीमा पर प्राकृतिक छटाओं के बीच स्थित प्राचीन मेंढकेश्वर महादेव मंदिर में सावन माह और रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर भजन संध्या का आयोजन हुआ। इसके तहत शनिवार को अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहुति प्रातः 9:15 बजे संपन्न हुई। पूर्णाहुति के उपरांत रायती के पंडित कैलाशचंद्र शर्मा व पंडित श्यामलाल शर्मा के मंत्रोच्चार के साथ मेंढकेश्वर महादेव का महाअभिषेक किया गया। बाद में पंडित श्यामलाल शर्मा के निर्देशन में यजमानों द्वारा हवन में आहुतियां दी गईं। इस अवसर पर मेंढकेश्वर महादेव के महंत नंदकिशोर दास महाराज, मंदिर समिति अध्यक्ष भंवरलाल धाकड़ लाडपुरा, खेमराज धाकड़, दोलतराम धाकड़, सुरेश धाकड़ नानालाल धाकड़ सहित अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।


