सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें
रविवार - 10- अगस्त -2025

1. पीएम मोदी आज बेंगलुरु जाएंगे, मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन और तीन वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।
2. संसदीय समिति की सिफारिश से तैयार हुआ नया आयकर विधेयक, रिजिजू बोले- सोमवार को लोकसभा में होगा पेश।
3. गडकरी बोले- दुनिया झुकती है, झुकाने वाला चाहिए, हम कई समस्याओं का सामना कर रहे, विश्वगुरु बनना है तो इंपोर्ट कम और एक्सपोर्ट बढ़ाना होगा।
4. भाजपा नेता ने कहा कि अगर भारत को ‘विश्वगुरु’ बनना है तो निर्यात बढ़ाना और आयात कम करना जरूरी है, उन्होंने कहा कि अनुसंधान संस्थानों, आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों को देश की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शोध करना चाहिए, उन्होंने यह भी कहा कि अन्य क्षेत्रों में शोध भी उतना ही महत्वपूर्ण है।
5. शपथ पत्र दें या झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें’, राहुल के ‘वोट चोरी’ के आरोप पर चुनाव आयोग सख्त, निर्वाचन आयोग ने शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को सख्ती से कहा कि या तो वह नियमों के अनुसार घोषणा पत्र दें या मतदाता सूचियों से जुड़े अपने झूठे आरोपों के लिए देश से माफी मांगें।
6. ‘अगर ECI पर भरोसा नहीं तो दें इस्तीफा’, राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ बयान पर भाजपा का पलटवार।
7. पाकिस्तान को 2 महीने में 127 करोड़ का नुकसान, सिंधु समझौता रद्द करने पर भारतीय विमानों के लिए एयरस्पेस बंद किया था, रोजाना 150 फ्लाइट प्रभावित।
8. पहली बार मालगाड़ी पहुंची कश्मीर के अनंतनाग, कनेक्टिविटी और वाणिज्य की नई शुरुआत, बोले पीएम-बढ़ेगी प्रगति और समृद्धि।
9. कर्नाटक सीतारमण श्रीकृष्ण मठ में ‘भारत लक्ष्मी’ उपाधि से सम्मानित, बोलीं- मानव सेवा ही ईश्वर सेवा।
10. पेपर लीक में पूर्व सीएम अशोक गहलोत का PSO गिरफ्तार, सब इंस्पेक्टर का पेपर खरीदा था, SOG ने राजकुमार यादव के बेटे को भी पकड़ा।
11. नागपुर के कोराड़ी देवी मंदिर हादसे में 17 घायल, निर्माणाधीन ढांचा गिरने से मलबे में फंसे कई मजदूर।
12. बेंगलुरु में देश का दूसरा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बनेगा, 80,000 दर्शकों की क्षमता होगी, RCB भगदड़ केस के बाद फैसला।
13. ICICI-बैंक के नए सेविंग अकाउंट में मिनिमम ₹50,000 बैलेंस जरूरी, पहले लिमिट ₹10,000 थी, ग्रामीण खातों भी ₹2500 की जगह ₹10 हजार रखना होगा।
14. यूपी में भारी बारिश, नदी नाले उफान पर, अयोध्या-लखनऊ हाईवे पर ओवरब्रिज धंसा, बिहार के बेगूसराय में बाढ़ के हालात।
15. पूर्व अमेरिकी NSA बोले- ट्रम्प के टैरिफ का उल्टा असर, अमेरिका की बरसों पुरानी मेहनत बर्बाद हुई, भारत हमसे दूर होकर चीन-रूस के पास जा रहा, अमेरिका को भुगतने पड़ेंगे सबसे बुरे नतीजे, भारत पर टैरिफ लगाने से ट्रंप पर भड़के उनके पूर्व साथी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़