राजसमंद से ख़बर,

तालाब में डूबने से पोता-पोती व दादी की मौत, देवगढ़ थाना क्षेत्र के मण्डावर पंचायत के ढाका का चौड़ा की घटना, राजसमंद के देवगढ़ से दुखद खबर, मंडावर पंचायत के ढाक के चौड़ा गांव के तालाब में डूबने से दादी और पोता-पोती की मौत, सूचना पर पहुंची देवगढ़ थाना पुलिस, ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने तीनों के शव को बाहर निकाल देवगढ़ चिकित्सालय लाया गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित दिया, पोता- पोती गए थे तालाब पर नहाने, डूबता देख दादी पहुंची बचाने, लेकिन दादी की भी डूबने से हुई मौत, तीनों शवों को देवगढ़ चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया, गांव में मातम छा गया, बड़ी संख्या में कई लोग हुए एकत्रित

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़