चित्तौड़गढ़। रक्षा बंधन के पर्व पर भारतीय नौ सेना में अधिकारी के पद पर सेवारत गोविंद खोईवाल और उनकी बहन उदयपुर में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रेणु खोईवाल के बीच 13 वर्षों बाद मिलन का भावुक दृश्य देखने को मिला। बहन ने बिना पूर्व सूचना दिए भाई के पास जाकर राखी बांधी और इस पर्व को अविस्मरणीय बना दिया।
अखिल भारतीय खटीक समाज चित्तौड़गढ़ के शहर युवा अध्यक्ष मनीष चावला ने बताया कि रेणु खोईवाल ने इस वर्ष रक्षा बंधन पर केरल में तैनात अपने भाई के पास पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दिया। लंबे अंतराल के बाद राखी बांधते समय बहन ने भाई के दीर्घायु और सुख समृद्धि की कामना की। रेणु खोईवाल ने कहा कि रक्षा बंधन भाई बहन के प्रेम, विश्वास और अटूट रिश्ते का प्रतीक है, जिसमें बहन रक्षा सूत्र बांधकर भाई की लंबी उम्र की दुआ करती है और भाई जीवनभर उसकी रक्षा का वचन देता है।
गोविंद खोईवाल ने बताया मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी कि बहन इस बार मेरे पास आएगी। उसे सामने देखकर खुशी के आंसू रोक नहीं पाया।

