Explore

Search

August 30, 2025 3:18 pm

खेत पर रखे पिंजरे में कैद हुआ पैंथर, मवेशियों के शिकार पर विभाग ने रखा था पिंजरा

राजसमंद। जिले के मोरचना गांव में आज पिंजरे में पैंथर कैद हो गया है इसको वन विभाग की टीम ने अपने कब्जे में लिया। वन विभाग के पन्ना लाल कुमावत ने बताया कि गांव में आए दिन मवेशियों का शिकार करने को लेकर विभाग द्वारा करीब एक सप्ताह पूर्व पिंजरा लगाया गया था जिसमें आज पैंथर कैद हो गया। गांव वाले ने सूचना राजसमंद रेंजर लादू लाल शर्मा को दी उनके निर्देश पर राजसमंद रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और उस पिंजरे से निकाल कर पैंथर को दूसरे पिंजरे में शिफ्ट किया रेस्क्यू टीम राजसमंद के वन्य जीव प्रेमी पन्ना लाल कुमावत, घनश्याम पूरबिया वनरक्षक महेंद्र सिंह, सुमेर सिंह, योगेंद्र सिंह, किशन लाल गायरी मौके पर पहुंचे और पीपरड़ा नर्सरी लाये है जहाँ पशुचिकित्सक द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण करा कर उच्च अधिकारियों के निर्देशा अनुसार पेंथर को जंगल में छोड़ा जायेगा। पेंथर को देखने के लिए सड़क के पास बड़ी संखया में राहगीरों और किसानों की भीड़ लग गई। वही किसानों ने विभाग की टीम का आभार जताया। बहुत दिनों बाद पेंथर पकडमे आने से राहत की सांस ली।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर