भीलवाड़ा। एक महिला को बदनाम करने को लेकर सोशल मीडिया पर अभद्र पोस्ट डालने, ब्लैकमेल करने और छेड़छाड़ करने के मामले में दर्ज प्रकरण में अपराधी की गिरफ्तारी के लिए जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने 5 हजार का ईनाम घोषित किया हैं। भीलवाड़ा शहर के प्रताप नगर पुलिस थाना में एक महिला को सोशल मीडिया पर बदनाम करने, ब्लैकमेल करने और छेड़छाड़ करने व जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में 24 जून 2024 को आरोपित शम्भू लाल गुर्जर पुत्र मालू राम गुर्जर निवासी विजयनगर जिला ब्यावर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया। मामले में आरोपित शम्भू लाल गुर्जर के विरुद्ध 384, 506, 509, 354 क, 354 ग, 354 घ भारतीय दंड सहिंता व 67, 67क आईटी एक्ट प्रकरण दर्ज हैं और मामले में लम्बे समय से फरार चल रहा हैं। आरोपित शम्भू लाल गुर्जर गिरफ्तारी से बचने के लिए लम्बे समय से फरार चल रहा हैं। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने फरार आरोपित शम्भू लाल गुर्जर की गिरफ्तारी के लिए सूचना देने पर 5 हजार का ईनाम घोषित किया हैं। अपराधी की सूचना देने वाला का नाम गोपनीय रखा जाएगा।


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़