Explore

Search

August 30, 2025 3:38 pm

दम्पति के साथ हुई लूट का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार

चित्तौड़गढ़। बड़ीसादड़ी थाना क्षेत्र में खरदेवला के पास गत 29 जुलाई को गिलुण्ड थाना शम्भुपुरा निवासी एक दम्पति के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए बड़ीसादड़ी थाना पुलिस ने घटना के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। मामले में पुलिस ने आरोपी से लूट की घडी व मोबाईल बरामद कर लिए हैं, वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामद करना शेष है। बताया कि गत 29 जुलाई को गिलुण्ड थाना शम्भुपुरा निवासी शिवप्रकाश पोरवाल अपनी पत्नि के साथ मोटरसाईकिल से बडीसादडी आते समय लगभग 9.30 बजे शाम को खरदेवला से आगे बडीसादडी रोड पर दारू ठेके के पास 3-4 अज्ञात व्यक्तियो द्वारा बाईक को रोककर चाकु से डराया और उनकी मोटरसाईकिल हीरो स्पलेण्डर, महिला के हाथ में पहने दो कडे व एक गले की चैन व मोबाईल सेमसंग एन्ड्राईड व घडी लूटकर भाग गये। घटना की रिपोर्ट पर बड़ीसादड़ी थाने पर लूट का प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। एएसपी चित्तौड़गढ़ सरिता सिंह के निर्देशन और वृताधिकारी बडीसादडी देशराज कुलदीप के सुपरविजन मे थानाधिकारी बड़ीसादड़ी कमलचन्द मीणा पुलिस निरीक्षक व जाप्ता एएसआई प्रकाशचन्द्र, कानि. नानूराम, बाबूलाल, रूपाराम व जीतराम द्वारा प्रकरण में अज्ञात आरोपियों की तलाश की गई। पुलिस द्वारा विशेष सूत्र व तकनिकी साक्ष्यों से पता करते हुए आरोपी 19 वर्षीय अशोक पुत्र बन्शीलाल मोग्या निवासी मेघपुरा पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ (राज.) व 22 वर्षीय रौनक पुत्र बन्शीलाल मोग्या निवासी मेघपुरा पुलिस थाना छोटीसादड़ी जिला प्रतापगढ़ को गिरफतार कर आरोपी अशोक मोग्या के कब्जे में घटना मे लूटा गया मोबाईल फोन व आरोपी रौनक के कब्जे से लूटी गई घडी को जब्त किये गये। प्रकरण में अन्य सह आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर