Explore

Search

August 30, 2025 9:35 am

कृषि कार्य करते समय सांप के काटने से महिला की मौत

भोपालसागर। भोपालसागर थाना क्षेत्र के ग्राम जाशमा में मंगलवार सुबह खेत पर कृषि कार्य करते समय महिला को सांप के काटने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सोवनी बाई प्रजापत  उम्र 60 रोजाना की तरह खेत पर घास काटने गई थी। इसी दौरान घास में बैठे जहरीले सांप ने उन्हें डंस लिया। महिला किसी तरह घर पहुंची और परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजन और ग्रामीण तुरंत उन्हें नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भूपालसागर अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। इस दर्दनाक घटना से गांव में शोक की लहर है।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर