अज्ञात चोरों ने की साड़ियों के शोरूम में वारदात, हाई मास्क लाइट के खम्बे के सहारे बिल्डिंग में चढ़े चोर, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई वारदात

राजसमंद। कुंवारिया थाना क्षेत्र के नीलकंठ मंदिर के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने नीलकंठ साड़ी सेंटर की दुकान पर धावा बोला। बिल्डिंग के पास लगी हाई मास्क लाइट के पोल पर चढ़कर इन चोरों ने पहली मंजिल पर लगे कांच को हथौड़ी से तोड़ा और उसके बाद दुकान में प्रवेश कर नीचे उतर आए गले में रखे 25 हजार नगद और कीमती सामान पर हाथ साफ करने के बाद कर यहां से रवाना हो गए। यह पूरी घटना शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई सुबह जब दुकान मालिक को वारदात का पता चला तो कुंवारिया पुलिस को घटना की सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची कुंवारिया थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू कर दी।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़