Explore

Search

August 30, 2025 9:39 am

कार के बकाया रुपए दिलाने की एवज में उदयपुर में कपासन का दलाल साढ़े तीन लाख रुपये रिश्वत लेते एसीबी ने रंगे हाथों पकड़ा

जयपुर। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर इकाई द्वारा आज कार्यवाही करते हुये आरोपी शांति लाल सोनी पुत्र गोपाल लाल सोनी दलाल, उम्र 42 साल, निवासी-धमाना रोड़, नई हरिजन बस्ती कपासन, पुलिस थाना-कपासन, जिला-चित्तौडगढ को 3 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि ए.सी.बी. चौकी जयपुर नगर तृतीय जयपुर को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादी द्वारा विक्रय की गई बीएमडब्ल्यू कार की बकाया रूपये दिलवाने में मदद करने व परिवादी द्वारा जरिये कोर्ट दर्ज कराये जा रहे प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध चालान पेश करने व सारे मामले को निपटाने की एवज में आरोपी शांतिलाल सोनी व हितेश मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, स्पेशल इन्वेस्टेिशन यूनिट क्राइम अगेंस्ट वुमन (SIUCAW) उदयपुर द्वारा 3 लाख रूपये रिश्वती राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है, जिस पर रिश्वत मांग सत्यापन के दौरान 3 लाख 50 हजार रूपये रिश्वती राशि मांग करने के तथ्य प्रकट हुये।

जिस पर एसीबी उप महानिरीक्षक द्वितीय जयपुर आनन्द शर्मा के सुपरवीजन में ए.सी.बी. जयपुर नगर तृतीय जयपुर के ज्ञान प्रकाश नवल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सुरेश कुमार स्वामी उप अधीक्षक पुलिस एवं अन्य के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी शांतिलाल सोनी, प्राईवेट व्यक्ति उदयपुर को हितेश मेहता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के लिये 3 लाख 50 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। एसीबी की कार्यवाहक महानिदेशक श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपी शांति लाल सोनी से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। आरोपी हितेश मेहता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक की भूमिका संदिग्ध प्रकट हुई है, जिसके संबंध में पृथक से विस्तृत अनुसंधान किया जाएगा। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर