चित्तौड़गढ़ से ख़बर,
गूगल मैप से रास्ता देख बनास नदी की टूटी पुलिया में कार बहने का मामला, सर्च ऑपरेशन मन बुधवार को दो महिलाओं और एक बच्ची की मिली थी डेट बॉडी, एक 6 साल की बालिका का अभी नही चल पाया पता, एसडीआरएफ व सिविल डिफेंस की टीमें बनास नदी में कर रही सर्च ऑपरेशन, मौके पर राशमी एसडीएम समेत पुलिस जाब्ता मौजूद, घटना स्थल से 3-4 किमी तक पानी में चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन


Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़