
राशमी। थाना क्षेत्र में सोमी के निकट बनास नदी के बहाव में गत 26 अगस्त की मध्य रात्रि कार के बहने की घटना में लापता हुई छह वर्षीय बालिका रूत्वी गाडरी का शव घटना के पांचवे दिन घटनास्थल से करीब 17 किलोमीटर दूर बनास नदी में रतन खेड़ी एनिकट में मिला। शव ऊंचा गांव के किनारे वाली साइड में झाड़ियां में अटका हुआ था। अथक प्रयास व रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ की टीम ने बनास नदी के रतनखेड़ी एनीकट से बरामद किया। रविवार को रतनखेड़ी एनीकट में हाकम खान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने तीन-चार राउंड लगाने के बाद बालिका के शव को ढूंढ निकाला। इस दौरान पहुंना चौकी पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल माली भी टीम के साथ रहे।


जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि बनास नदी पर सोमी – उपरेड़ा के बीच बने काजवे से मंगलवार मध्य रात्रि को तेज बहाव में कार के बह जाने की घटना में लापता हुई बालिका रूत्वी की तलाश एसडीआरएफ के एक्सपर्ट गोताखोरों द्वारा लाईन कॉम्बिंग कर घटना स्थल से नदी में बच्ची की तलाश की गई। वहीं उदयपुर रेंज मुख्यालय से मंगाए गए हाई रेजोल्यूशन एवं बड़ी दूरी की दृश्यता वाले ड्रोन की मदद से पूरी नदी में बारीकी से निरीक्षण किया गया। चित्तौड़गढ़ के भोईखेड़ा से भी एक्सपर्ट गोताखोरों को बुलाकर तलाश करवाई गई। रविवार को घटना के पांचवे दिन बालिका रूत्वी का शव घटना स्थल से 17 किलोमीटर दूर रतनखेड़ी एनीकट से हाकम खान के नेतृत्व में एसडीआरएफ की टीम ने बालिका के शव को ढूंढ निकाला। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मुकेश सांखला ने बताया कि जिला प्रशासन व पुलिस, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस टीम, नजदीकी ग्राम वासियों, उपरेड़ा के जब्बार व स्थानीय लोगों की तरफ से लापता बालिका को खोजने के लिए सभी स्टेक होल्डर्स की मदद से ठोस प्रयास किये गए।

मातृकुण्डिया डैम से लगातार पानी छोड़े जाने की वजह से शव ढूंढने में परेशानियां आई। फिर भी सभी सहयोग कर्ताओं की मदद से बालिका के शव को ढूंढने में सफलता मिली। बालिका के शव को ढूंढने में सभी स्टेक होल्डर्स के साथ आसपास के ग्राम वासियों के सहयोग रहा, क्योंकि उनकी सहायता के बिना इतना बड़ा सर्च अभियान संभव नहीं था। जिला पुलिस ने बालिका को खोजने वाले सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया है। बालिका की पहचान की जाकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सिपुर्द कर दिया गया। तलाशी के दौरान मोके पर एसडीआरएफ टीम के अलावा एसडीएम अंजू शर्मा, तहसीलदार बेणी प्रसाद सरगरा, डीएसपी गंगरार प्रभु लाल कुमावत, पुलिस निरीक्षक जोधाराम गुर्जर व रमेश मीणा भी उपस्थित रहे।
