चित्तौड़गढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चितौड़गढ़ द्वारा चित्तौड़गढ़ जिले की समस्त नगर इकाई पर रानी लक्ष्मीबाई जयंति मनायी गई।

जिला संयोजक विपुल सिंह राणावत ने बताया कि 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में ब्रिटिश शासन के विरुद्ध अग्रणी भूमिका निभा कर अपने प्राणों की आहुति देने वाली, अप्रतिम शौर्य, अदम्य साहस और पराक्रम की प्रतीक, महान वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई जी की जयंती पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद चित्तौड़गढ़ जिला इकाई द्वारा जिले कि सभी नगर इकाई पर कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसमें चित्तौड़, निंबाहेड़ा, बड़ी सादड़ी, घोसुंडा बस्सी, बेगूं, कपासन, भादसोड़ा, गंगरार नगरो में महाविद्यालय एवं विद्यालयो में सगौष्ठी, रंगोली प्रतियोगिता, सेल्फ डिफेंस के माध्यम से आत्म रक्षा के गुर सिखाए गए और सभी कार्यक्रमों में महान विरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश डाला गया। जिसमें चित्तौड़गढ़ जिले के कार्यकर्ता ने विभिन्न नगर इकाई पर प्रवास किया जिसमें कपासन सोरभ राठोड़, घोसुंडा गणपत मेघवाल, चित्तौड़ नगर संगीता चौहान, अदिति भाटी, सुमन जाट, उमेश नाथ, अंजना धाकड़, भावना सरगरा, परी साहु, रानु खंडेलवाल, अर्पित वैष्णव, सावन पटवा, धर्मेंद्र सुखवाल, नरेश शर्मा, हंसराज खटीक आदि कार्यकर्ता ने प्रवास किया।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़