Explore

Search

November 8, 2025 9:50 am

सांसद ने अफीम केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

चित्तौड़गढ़। बुधवार को सांसद सीपी जोशी ने जिला अफीम केन्द्र पर नारकोटिक्स विभाग में अफीम लाईसेंस आवेदन एवं नामांतरण व मृतक पात्र अफीम कृषकों के वारिसो के नाम पर नामांतरण हेतु आयोजित शिविर का औचक निरीक्षण किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी मनोज पारीक ने बताया कि सांसद जोशी की पहल पर पहली बार अफीम किसानों को राहत देने के लिए पात्र मृतकों के वारिसो के नामांतरण हेतु शिविर लगाकर नवाचार हुआ। शिविर के निरिक्षण के दौरान सांसद जोशी ने अधिकारियों को नामांतरण की कार्यवाही में कोताही नहीं बरतने, पारदर्शिता रखने एवं किसानों को फार्म भरते समय पुरा पुरा सहयोग करने के निर्देश दिए। साथ ही किसानों की समस्याओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। किसानों से किसी भी प्रकार की अनियमितता एवं समस्या या अन्य कोई परेशानी होने पर मुख्य कारखाना नियंत्रक, दिल्ली, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, जयपुर, नारकोटिक्स ब्यूरो, कोटा, नारकोटिक्स ब्यूरो, ग्वालियर को सुचित करने का आग्रह किया। जोशी ने अफीम किसानों से उनकी परेशानियां पूछी,साथ ही मंत्रालय और केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो से किसानों को उनकी समस्याओं का समाधान करने का भी आश्वासन दिया। जोशी ने नई अफीम निति जारी होने पर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान संभाग सह मीडिया प्रभारी सुधीर जैन, पूर्व भाजयुमो जिलाध्यक्ष हर्षवर्धन सिंह रूद, पूर्व भाजयुमो नगर अध्यक्ष गौरव त्यागी उपस्थित रहे। इस दौरान चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र के अफीम उत्पादक किसानों ने नई अफीम नीति अफीम पट्टे मिलने पर सांसद सी पी जोशी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त करते हुए पहली बार ऐसे कैंप आयोजित करने के लिए सांसद सी पी जोशी का विशेष आभार जताया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर