Explore

Search

November 8, 2025 8:38 am

मंगलमयी शोभायात्रा के साथ ही पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ प्रारम्भ

चित्तौड़गढ़। आचार्य आदिसागर (अंकलीकर) परंपरा के चतुर्थ पट्टाचार्य आचार्य सन्मति सागर मुनिराज के लघुनंदन, प्राकृत ज्ञान केसरी, प्राकृत मार्तण्ड राष्ट्र संत आचार्य सुनील सागर महाराज की मंगल प्रेरणा से एवं सकल दिगम्बर जैन समाज व पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वाधान में नव निर्मित श्री आदिनाथ जिनालय का भव्यतम श्रीमद् आदिनाथ जिनबिम्ब पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ बुधवार सुबह आचार्य श्री विद्यासागर मांगलिक धाम से प्रारम्भ शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ हो गया है। यह समारोह 20 से 25 नवम्बर तक कैलाशपुरी मधुवन स्थित अयोध्या नगरी में आयोजित किया जा रहा है। मंगल विधान प्रतिष्ठाचार्य महावीर जैन गींगला के कर कमलों द्वारा सम्पन्न कराये जायेंगे।


पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव आयोजन के तहत आचार्य सुनील सागर मुनिराज ससंघ 19 नवम्बर को दुर्ग स्थित सात बीस देवरी मंदिर पधारे तथा वहाँ से बुधवार सुबह मांगलिक धाम पधारे। आचार्यश्री के पधारने के साथ ही मांगलिक धाम से शोभायात्रा प्रारम्भ हुई। शोभायात्रा जैन मांगलिक धाम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई प्रतिष्ठा स्थल कैलाशपुरी मधुवन (अयोध्या नगरी) पहुंची। जहां ध्वजारोहण, गर्भ कल्याण (पूर्वार्द्ध) के तहत महाध्वज स्थापना, प्रतिष्ठा पाण्डाल का उद्घाटन, जिनेन्द्र अभिषेक, प्रतिष्ठा मंगल कलश, याग मण्डल कलश, जाप्य कलश स्थापना, अखण्ड दीप स्थापना, पाद प्रक्षालन, आचार्यश्री के मंगल प्रवचन एवं आशीर्वाद आदि के साथ छह दिवसीय मांगलिक आयोजन होंगे। शोभायात्रा में अहिंसा रथ के साथ ही पन्द्रह बग्गियां, दो हाथी, पांच ऊँट गाड़ी सहित तीन बैण्ड आकर्षण के केन्द्र रहे। धर्मावलम्बी पारम्परिक वेशभूषा मे शोभायात्रा में शोभायात्रा में अहिंसा रथ के साथ ही पन्द्रह बग्गियां, दो हाथी, पांच ऊँट गाड़ी सहित तीन बैण्ड आकर्षण के केन्द्र रहे। धर्मावलम्बी पारम्परिक वेशभूषा मे शोभायात्रा में शामिल रहे। यह महोत्सव गहन आस्था और संस्कृति का प्रतीक है। वहीं पंच कल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत आयोजित अनुष्ठानों ने भक्तों को आध्यात्मिक शांति और ऊर्जा प्रदान की। छह दिवसीय यह आयोजन समूचे क्षेत्र के लिए एक ऐतिहासिक और भव्य धार्मिक अवसर है। श्रीमद् आदिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. सांसद सीपी जोशी सहित गणमान्य जन व बड़ी संख्या में धर्मावलंबी शामिल। सकल दिगंबर जैन समाज एवं पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के तत्वावधान में कैलाशपुरी मधुबन में नवनिर्मित श्री आदिनाथ जिनालय का भव्यतम श्रीमद् आदिनाथ जिन बिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ के अंतर्गत बुधवार को प्रातः भावेश शोभायात्रा अयोध्या नगरी स्थित अयोध्यापुरी पांडाल में पहुंची। जहां प्राकृत ज्ञान केसरी, प्राकृत मार्तंड, राष्ट्र संत मुनि सुनील सागर महाराज के सानिध्य में प्रतिष्ठा पांडाल का उद्घाटन, महाध्वज स्थापना, जिनेंद्र अभिषेक, प्रतिष्ठा, मंगल कलश यह मंगल कलश, अखंड दीप स्थापना आदि के आयोजन और मुनिश्री का पाद प्रक्षालन भाजपा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय सांसद सीपी जोशी के आतिथ्य में हुआ। इस मौके पर सांसद सीपी जोशी ने आचार्य सुनील सागर के सानिध्य में चित्तौड़गढ़ में आयोजित हो रहे भव्यतम समारोह को मेवाड़ का गौरव बताते हुए कहा कि आचार्य श्री की प्रेरणा से ही जन सेवा के दायित्व को निभाने का संबल मिल रहा है। उन्होंने मुनि श्री का वंदन किया, शोभायात्रा, पाद प्रक्षालन के साथ ही आहार सेवा में भी शामिल हुए । प्रवचन सभा में आचार्य सुनील सागर ने विश्व के परिप्रेक्ष्य में शाकाहार का महत्व बताया। आपने शाकाहार व अहिंसा को विश्व शांति का मूल मंत्र बताया और भगवान महावीर के आदर्शों से प्रेरणा लेने का आवश्यकता हैं.
प्राकृत ज्ञान केसरी, प्राकृत मार्तंड, राष्ट्र संत मुनि सुनील सागर जी महाराज ने पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव के प्रथम दिन बुधवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए कहा कि षाकाहार हमें स्वस्थ्य एवं दीर्घायु जीवन देता है। भगवान महावीर के संदेश के संदर्भ में आपने कहा है कि प्रकृति ने जिस जीव को पैदा किया है उसे मारने का किसी को भी अधिकार नही है। मनुश्य को आत्म आनंद के लिए षाकाहारी बनना चाहिए। षाकाहार में षरीर के लिए जरूरी आयरन, प्रोटीन फैट्स, विटामिन्स आदि होते है। षाकाहार आसानी से पच भी जाता है। षाकाहार में फाइबर के साथ ही पानी की भी बहुतायत में होते है जिससे मोटापा कम होता है साथ ही षाकाहार में एंटी आक्सीडेंट ज्यादा होते है जो बीमारियों को दूर रखने में सहायक होते है। वैश्विक दृश्टिकोण भी आज के परिपेक्ष्य में षाकाहार की ओर डायवर्ट हो रहा है। षाकाहार के महत्व को अब पश्चिमी सभ्यता भी समझ चुकी है। प्रतिष्ठाचार्य महावीर जैन गिंगला द्वारा विभिन्न विधान करवाए गए।
महोत्सव समिति अध्यक्ष डॉ. ज्ञान सागर जैन, महासचिव महावीर रमावत, सकल दिगम्बर जैन समाज अध्यक्ष पारस कुमार सोनी, महामंत्री रमेश अजमेरा, संरक्षक मंडल के राजकुमार गदिया, भागचंद्र जैन, महेंद्र कुमार टोंगिया, ओमप्रकाश गदीया, बसंतीलाल वेद, डॉ. नेमीचंद अग्रवाल, घीसू लाल बड़जात्या, ओमप्रकाश बज, ओम प्रकाश अजमेरा, डॉ. उमेश सिंघई, महावीर प्रसाद सेठी सहित समाजजनों ने अतिथियों का स्वागत किया। डॉ. ज्ञान सागर व डॉ. नेमीचंद अग्रवाल ने बताया कि  गुरुवार 21 नवंबर को गर्भ कल्याणके के अंतर्गत प्रातः 6ः00 बजे ध्यान – प्रार्थना व शांति जाप्य, 6ः30 बजे जिनेंद्र अभिषेक व शांति धारा, 7ः00 बजे शांति हवन और 7ः30 बजे गर्भ कल्याणके पूजा विधान प्रतिष्ठाचार्य महावीर गिंगला द्वारा करवाए जाएंगे । उन्होंने बताया कि प्रतिष्ठा मंडप से शोभायात्रा, शिखर और वेदी शुद्धि प्रतिष्ठा गुरुवार को प्रातः 10ः00 बजे होगी। जबकि दोपहर 12ः30 बजे शांतिनाथ महामंडल विधान, 2ः00 बजे तीर्थंकर माता की गोद भराई होगी, सायं काल 5ः00 शोभायात्रा तत्पश्चात प्रभु आरती और सायंकाल 7ः30 बजे प्रतिष्ठाचार्य द्वारा शास्त्र का उद्बोधन किया जाएगा। जबकि गुरुवार सुबह 9ः00 बजे एवं सायंकाल 4ः00 बजे आचार्य श्री सुनील सागर जी के प्रवचन होंगे।पंच कल्याणक प्रतिश्ठा महोत्सव समिति के अध्यक्ष डॉ. ज्ञान सागर जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि वृहद् स्तरीय छह दिवसीय इस आयोजन की तैयारियां विभिन्न समितियों द्वारा की जा रही है। उन्होने बताया कि आयोजन के तहत आचार्य श्री सुनील सागर जी मुनिराज ससंघ 19 नवम्बर को दुर्ग स्थित सात बीस देवरी मंदिर पधारेंगे। डॉ. ज्ञान सागर ने बताया कि बुधवार 20 नवम्बर को प्रातः 7 बजें जलाभिशेक षांतिधारा, जल पूजन, घट यात्रा सहित विशाल षोभायात्रा जैन मांगलिक धाम से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गो से होती हुई 9 बजें प्रतिश्ठा स्थल कैलाशपुरी मधुवन (अयोध्या नगरी) पहुंचेगी जहां ध्वजारोहण, गर्भ कल्याण (पूर्वार्द्ध) के तहत महाध्वज स्थापना, प्रतिश्ठा पाण्डाल का उद्घाटन, जिनेन्द्र अभिशेक, प्रतिश्ठा मंगल कलश, याग मण्डल कलश, जाप्य कलश स्थापना, अखण्ड दीप स्थापना, पाद प्रक्षालन, आचार्य श्री के मंगल प्रवचन एवं आशीर्वाद आदि के साथ छह दिवसीय मांगलिक आयोजन का षुभारंभ होगा। षोभायात्रा में पन्द्रह बग्गियां, दो हाथी, पांच ऊँट गाड़ी सहित तीन बैण्ड आकर्शण केन्द्र होंगे। इस छह दिवसीय आयोजन में विभिन्न मृनिवृन्द, संघस्थ दीदी सहित विभिन्न स्थानों के गणमान्य श्रेश्ठीजन षामिल होंगे।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर