Explore

Search

November 8, 2025 9:30 am

चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा, एक गिरफ्तार


भीलवाड़ा। भीलवाड़ा पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह द्वारा शहर में चैन स्नैचिंग की घटनाओ की गम्भीरता को देखते हुये अपराधियों की धरपकड हेतु अति.पुलिस अधीक्षक पारस जैन आरपीएस के निर्देशन में व पुलिस उप अधीक्षक श्याम सुन्दर आरपीएस वृत सदर के सुपरविजन में व थानाधिकारी शिवराज गुर्जर पु नि थानाधिकारी थाना सुभाषनगर के नेतृत्व में टीम गठित कि गई।  

घटना का संक्षिप्त विवरण:-

थाना सुभाषनगर पर दिनांक 15.11.2024 को प्रार्थीया श्रीमती सुशीला सोनी पत्नी राजेश सौनी जाति सोनी उम्र 59 साल निवासी आरसी व्यास कोलोनी थाना सुभाषनगर भीलवाड़ा ने एक लिखित रिपोर्ट पेश कि कि में राजेन्द्र मार्ग विद्यालय से स्कूटी पर घर आरसी व्यास आ रही थी। गणेश मन्दिर से थोडा आगे गायत्री मंन्दिर से दो लड़के मोटर साईकिल पर पीछे-पीछे आ रहे थे। बाद में वे दूर हो गये फीर संजीवनी क्लिनिक के थोड़ा आगे होनेस्टी दुकान की तरफ दो अंजान लड़कों ने जिसमें पीछे वाले लडके ने काली टी शर्ट या सर्ट पहन रखी थी जिन्होंने झप्पटा मारा व स्कूटी से गिराकर सोनी की 1.5 तोला की सोने की चेन छीन ली ओर मुझे गिरने से बहुत चोट आई। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान प्रारम्भ किया गया।

गठीत टीम द्वारा किया गया प्रयास:-

टीम द्वारा भरसक प्रयास कर अपनी आसूचना एवं सीसीटीवी कैमरों के गहन अध्ययन के आधार पर एक मुल्जिम को गिरफ्तार किया गया व एक नाबालिग को निरूद्व किया गया। मुल्ज़िम से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ जारी है।


तरीका वारदात:- मुल्जिमान द्वारा रैकी कर सुनसान स्थान पर अकेली महिला को निशाना बनाकर चैन खिचकर ले जाना ।
पुलिस ने इस मामले में फुल सिंह पिता भावनी सिंह राजपुत उम्र 21 साल निवासी रावला चौक हरनी कला थाना कोतवाली जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया हैं.

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर