चित्तौड़गढ़. चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ एवं जिला मेटल माइंस मजदूर संघ (इंटक) के द्वारा संयंत्र परिसर में एक विशाल आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें हज़ारों श्रमिकों ने भाग लिया। आम सभा के मुख्य अतिथि हिंदुस्तान जिंक वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष यु एम शंकर दास थे विशिष्ट अतिथि फेडरेशन के महामंत्री कल्याण सिंह शक्तावत सहित फेडरेशन के वरिष्ठ पदाधिकारी मांगीलाल अहीर, प्रकाश श्रीमाल, महेंद्र कुमार सोनी, लालू राम मीणा, सुब्रतो दास, सी टी प्रेम नाथ उपस्थित थे। मुख्य अतिथि शंकरदास ने कहा कि श्रमिकों के लिए 11वां दीर्घकालीन समझौता एक मील का पत्थर साबित होगा, इसमें श्रमिकों के हित में जो लाभ और परिणाम दिए गए हैं वह आने वाले दिनों में श्रमिकों के आर्थिक उत्थान व सामाजिक सुरक्षा के नए मापदंड स्थापित करेंगे। उन्होंने कहा संगठन को मजबूत करने और अनुशासन में रहकर कार्य करना सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. कल्याण सिंह शक्तावत ने कहा कि जिंक फेडरेशन हमेशा श्रमिकों के बारे में सोचता है तथा प्रबंधन से अधिकतम लाभ दिलाए जाने का प्रयास करता है। प्रकाश श्रीमाल,महेंद्र सोनी ने दीर्घकालीन समझोते के परीलाभ एवं दीर्घकालीन लाभ के बारे में विस्तार से समझाया. महामंत्री घनश्याम सिंह राणावत ने श्रमिकों को कहा कि वाजिब समस्याओं का समाधान करने के लिए यूनियन के द्वार खुले है. मांगी लाल अहीर ने संगठन के स्वर्णिम इतिहास एवं पूर्व के संघर्षों के बारे मे बताया.लालू राम मीना ने संघठन के सामने वर्तमान चुनौतियां के बारे मे अवगत कराया. स्वागत उद्बोधन चंदेरिया लेड जिंक स्मेल्टर मजदूर संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रणजीत सिंह भाटी ने दिया. देवराज सिंह हाडा, शांति लाल शर्मा, शोभा लाल जाट ने संबोधित किया. चंदेरिया यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष एसकेमोड ने धन्यवाद दिया। मुख्य अतिथि एवं फेडरेशन पदाधिकारियों को संयंत्र के मुख्य द्वार से खुली जीप में ढोल नगाड़े के साथ सभा स्थल पर लाया गया तत्पश्चात विधिवत रूप से आम सभा आयोजित की गई। श्रमिकों ने 11वें दीर्घकालीन समझौते के लिए आभार व्यक्त किया।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़