चित्तौड़गढ़. सीबीआई ने नारकोटिक्स इंस्पेक्टर और दलाल को तीन लाख की रिश्वत मामले में पकड़ा हैं. केंद्रीय जाँच ब्यूरो ने शिकायतकर्ता से 3 लाख रुपए लेने के मामले में मामला दर्ज किया था. इसके बाद कार्यवाही को अंजाम दिया गया. शिकायतकर्ता के क्लिनिक के खिलाफ मामले को निपटाने के लिए यह रिश्वत राशि ली गई थी. सीबीआई ने नार्कोटिक्स (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ के केंद्रीय भवन के इंस्पेक्टर आदर्श योगी और भीलवाड़ा से एक दलाल सहित दो लोगों को रिश्वत लेने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया हैं.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने शिकायतकर्ता से 3 लाख की रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में केंद्रीय मादक पदार्थ ब्यूरो चित्तौड़गढ़ के इंस्पेक्टर और एक बिचौलिए दलाल को पकड़ा हैं. सीबीआई द्वारा 20 नवंबर को आरोपी सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नार्कोटिक्स (सीबीएन) चित्तौड़गढ़ के इंस्पेक्टर और अज्ञात अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मामला दर्ज होने के साथ ही सीबीआई एक्टिव हो गई. शिकायतकर्ता से उसके क्लिनिक के खिलाफ मामले को निपटान के लिए 20 लाख रुपए की डिमांड की गई. बाद में यह मामला 8 लाख रुपए में सेटलमेंट हुआ. मामला दर्ज होने के बाद सीबीआई ने जाल बिछाया और भीलवाड़ा से आरोपी बिचौलिए को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। सीबीआई ने चित्तौड़गढ़ और बीकानेर में आरोपी इंस्पेक्टर के आवासीय और आधिकारिक परिसरों में तलाशी ली. तलाशी के दौरान कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद हुए हैं जिनकी जांच जारी है. सीबीआई बुधवार से ही चित्तौड़गढ़ स्थित एक होटल में डेरा डाले हुई थी. सीबीआई ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चित्तौड़गढ़ के यहाँ पेश कर दोनों आरोपित का ट्रांजिट रिमांड़ पर माँगा गया. न्यायालय ने दोनों आरोपित को ट्रांजिट रिमांड पर भेज दिया हैं. सीबीआई दोनों को लेकर चित्तौड़गढ़ से रवाना हो गई हैं.

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़