चित्तौड़गढ़। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के अध्यक्ष एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र सिंह सिसोदिया के निर्देशानुसार आगामी 22 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर आज न्यायालय परिसर चित्तौड़गढ स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ़ के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश सुनील कुमार गोयल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक के अध्यक्ष एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, चित्तौड़गढ के सचिव सुनील कुमार गोयल ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रकरणों को चिन्हित कर लोक अदालत में राजीनामे से निस्तारित करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए। उन्होंने राजस्व मामलों को प्री-लिटिगेशन के माध्यम सेे लोक अदालत में रखवाकर निस्तारित करने हेतु निर्देश प्रदान किए ताकि अधिक से अधिक मामलों का निस्ताकरण कर न्याय को शीघ्र एवं सुलभ बनाया जा सके। बैठक में तहसीलदार राहुल धाकड़ अधिकारी राजस्व विभाग उपस्थित हुए। जानकारी देते हुए सचिव सुनील कुमार गोयल ने बताया कि इस वर्ष की चतुर्थ एवं अंतिम राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन 22 दिसम्बर 2024 को किया जाएगा। जिसमें न्यायालयों में लम्बित राजस्व मामलों व प्री लिटीगेशन प्रकरणों का इस लोक अदालत के माध्यम से निस्तारण किया जायेगा।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़