भीलवाड़ा। कोटड़ी एनीमल रेस्क्यू टीम के सदस्यों ने विधायक अशोक कोठारी से कार्यालय पर मुलाकात करके विभिन्न विषयों पर चर्चा की। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, कोटड़ी एनीमल रेस्क्यू टीम द्वारा क्षेत्र में बीमार और घायल गोवंश तथा अन्य बेसहारा पशुओं की सहायता हेतु एक शेल्टर होम की स्थापना की जा रही है। जहाँ उन्हें चिकित्सा, देखभाल और प्यार मिल सके। टीम द्वारा कर रहे सेवा कार्यो की विधायक कोठारी ने प्रशंसा करते हुए शेल्टर होम बनाने के लिए आवश्यक सहयोग राशि देने की घोषणा की। टीम के सभी सदस्यों ने विधायक अशोक कोठारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान चेतन मानसिंहका, गौरव सुवालका, सुनिल सेन, दिलखुश शर्मा, रविराज वैष्णव, अर्पित सेन, प्रिंस मूंदड़ा, अर्जुन सिंह कानावत, सागर राव, विजय जोशी, अजय जोशी, अंकित वैष्णव, युवराज सेन आदि मौजूद थे।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़