चित्तौड़गढ़। कपासन कस्बे से चोरी की गई मोटर साईकिल के मामले में कपासन थाना पुलिस ने एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से कपासन से चोरी गई चार मोटर साईकिले बरामद की गई हैं। आरोपी उच्च दर्जे का बदमाश होकर पूर्व में भी चोरी के मुकदमे में गिरफतार हो चुका है। जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी द्वारा जिले में हुई नकबजनी व चोरियों के विरूद्ध कार्यवाही एवं आपराधिक गतिविधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु जिले के समस्त पुलिस अधिकारीयों को निर्देशित किया गया। इसी क्रम में एएसपी सरिता सिंह एवं डीएसपी कपासन हरजी लाल यादव के सुपरविजन में थानाधिकारी कपासन रतन सिंह पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। कपासन बस स्टैंड से बुकिंग क्लर्क रोशनलाल जाट की मोटर साईकिल चोरी के मामले में प्रकरण दर्ज कर जांच की गई। जिसमें पुलिस टीम द्वारा तकनीकी व सीसीटीवी फुटेज से अनुसंधान करते हुए चोरी की वारदात करने वाले संदिग्ध आरोपी उदयपुर जिले के फतेहनगर निवासी 24 वर्षीय डिम्पी खां पुत्र फकरू खान पठान से पूछताछ कर गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय से पुलिस रिमांड पर लिया गया। उससे उक्त घटना मे चोरी की गई मोटर साईकिल एंव कपासन कस्बे से अलग अलग जगहों से चोरी की गई तीन अन्य मोटर साईकिलों को बरामद किया गया। विस्तृत अनुसंधान जारी है।

पुलिस टीम में थानाधिकारी कपासन रतन सिह पु.नि., एएसआई प्रेमचन्द, कानि. जितेन्द्र, वेदप्रकाश व दातार सिंह शामिल थे। उक्त चोरी की वारदातों का खुलासा करने में थाना कपासन के कानि. जितेन्द्र की विशेष भूमिका रही।
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़