Explore

Search

November 8, 2025 9:13 am

पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों का महाआंदोलन 6 दिसंबर को जयपुर में


चित्तौड़गढ़। राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के प्रदेश आह्वान  के तहत अपनी लंबे समय से चल रही प्रमुख मांग नियमितिकरण को लेकर राजस्थान के 24 हजार पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संविदा कार्मिक जयपुर में शहीद स्मारक पर 6 दिसंबर को महाआंदोलन करेंगे।
राजस्थान पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायक संघ के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट के नेतृत्व में जिले के सैंकड़ों कार्मिक 6 दिसंबर को जयपुर महाआंदोलन में भाग लेंगे।
जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट ने बताया कि सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राजस्थान कॉन्ट्रक्चुअल हियरिंग रूल्स 2022 के तहत नियमों में संशोधन कर एसओपी में शामिल करते हुए राज्य के समस्त पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को नियमित करने का वादा किया लेकिन राज्य सरकार के सत्ता में आने के 1 वर्ष बीत जाने पर भी अभी तक घोषणा के अनुसार पंचायत शिक्षकों विद्यालय सहायकों का नियमितीकरण शुरू नहीं किया जबकि अन्य विभागों मे एसओपी के माध्यम से नियमितीकरण की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी है एवं पंचायत विद्यालय सहायक शिक्षकों का नियमितीकरण अभी भी अधरजूल में हैं। जिससे उक्त संविदा कार्मिकों मैं रोश व्याप्त है एवं उनको मानसिक और आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। पंचायत शिक्षकों विद्यालय सहायकों के अपनी लंबी सेवाओं के लाभ के अनुसार अपने नियमितीकरण के हितों को लेकर 6 दिसंबर को शहिद स्मारक जयपुर में महाआंदोलन कर सरकार से नियमित्तिकरण की मांग की जाएगी समय रहते मांग नहीं मानी गई तो महाआंदोलन को धरने में तब्दील कर दिया जाएगा। जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री सम्पत लाल जाट के नेतृत्व में माननीय मुख्यमंत्री को नियमितीकरण की मांग को लेकर ज्ञापन सोपा गया एवं जिले के समस्त जिला कार्यकारिणी, जिला पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, ब्लॉक कार्यकारिणी एवं समस्त पंचायत शिक्षक विद्यालय सहायकों को जयपुर कुच करने का आह्वान किया गया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर