बेगूं। राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर माडना के पास शुक्रवार को एक सड़क हादसे में ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना तब हुई जब चालक अपने ट्रक के टायरों की हवा चेक कर रहा था। इसी दौरान कोटा की ओर से आ रही एक अज्ञात कार ने तेज रफ्तार में ट्रक चालक को टक्कर मार दी।
टक्कर से चालक को गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को बुलाया और घायल को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा। इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों के पालन की आवश्यकता को उजागर किया है।
