Explore

Search

November 8, 2025 9:48 am

डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्वाण दिवस पर बसपा ने किया श्रद्धांजलि कार्यक्रम

चित्तौड़गढ़। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की जिला इकाई ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी बालू नायक मोखमपुरा समेत अन्य पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने बाबा साहेब की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिला प्रभारी बालू नायक ने बाबा साहेब के योगदान को याद करते हुए कहा कि उन्होंने भारत को ऐसा संविधान दिया, जो शोषितों और पीड़ितों के अधिकारों का संरक्षक है। उन्होंने समाज के हाशिए पर रहने वाले वर्गों के लिए उम्मीद की किरण बनकर उन्हें न्याय, समानता और आत्म-सम्मान का अधिकार दिलाया।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने समाज के लोगों को केवल औपचारिक श्रद्धांजलि तक सीमित न रहकर बाबा साहेब के विचारों और सिद्धांतों को अपने जीवन में अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के करोड़ों अनुयायी यदि उनके बताए रास्ते पर चलें, तो सामाजिक न्याय और समानता की लड़ाई और मजबूत हो सकती है। इस मौके पर महिला विंग की पूजा नायक मोखमपुरा, राजू नायक, विजय सालवी, पूजा गुप्ता, सदाम खान पठान सहित कई अन्य कार्यकर्ताओं ने भी बाबा साहेब को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए।

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर