चित्तौड़गढ़। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम पर चित्तौड़गढ़ जिले के नारायणपुरा टोल प्लाजा पर तस्करों ने फायरिंग कर मौके से फरार हो गए। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच के एक अधिकारी फायरिंग से घायल हो गया। वही टीम के वाहन को तस्करों की कार ने टक्कर मारने से दो अधिकारी घायल हो गए। मामले में ब्यूरो टीम ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। मामले की पूरी घटना टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई हैं। जानकारी के अनुसार केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच को गोपनीय सूचना मिली कि गुजरात पासिंग कार में चित्तौड़गढ़ जिले के मंगलवाड़ क्षेत्र से बड़ी मात्रा में अफीम डोडाचूरा बाड़मेर ले जाएंगे। इस पर केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो नीमच की टीम चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लाईन नेशनल हाइवे स्थित नारायणपुरा टोल प्लाजा पहुंचे और बताएं गए वाहन पर कड़ी निगरानी शुरू की। इसी दौरान गुजरात पासिंग एक कार टोल प्लाजा पर आई। वहां खड़े टीम के अधिकारियों ने कार चालक को रुकने का इशारा किया। टोल प्लाजा पर तस्करों को रोकने के लिए विभाग का वाहन भी आड़े लगा दिया। तस्करों ने वहां खड़े वाहन को टक्कर मार दी और तस्करों ने फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग से ब्यूरो टीम के एक अधिकारी घायल हो गया और वाहन की टक्कर से दो अन्य अधिकारी भी घायल हो गए। टीम ने कार चालक को सफलतापूर्वक पकड़ लिया। मौके से एक तस्कर फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। कार को नारकोटिक्स विभाग लाया गया और उसकी तलाशी ली गई। तस्करों के वाहन में 17 बैग में 345 किलो 940 ग्राम काफी। डोडाचूरा मिला जिसे ब्यूरो ने जब्त कर लिया। ब्यूरो ने एनडीपीएस (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) एक्ट 1985 में गिरफ्तार किया हैं। मामले की जांच जारी हैं।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़