बेगूं। यश जैन मण्डल द्वारा आयोजित संस्कार को शिविर के चौथे दिन नगर में एक भव्य बी संस्कार रैली का आयोजन किया गया। का लगभग 700 शिविरार्थी, समाज के न श्रावक-श्राविकाएं एवं अध्यापकगण ने भाग लिया। रैली का नेतृत्व गुरूनी मैया यश कंवर मा सा द्वारा दिया गया, जिन्होंने 2 अपने जीवदया के संदेश के माध्यम से लोगों को प्रेरित किया। रैली का शुभारंभ – हाई सेकेंडरी स्कूल से हुआ और यह ग नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए अहिंसा सर्किल, मिस्त्री मार्केट, पुराना बस स्टैंड, दलाल बाई-फूलबाई चौक, केसरिया 5 चौक, लक्ष्मी नाथ मंदिर, गांधी बाजार, में समर समस्त ओसवाल पंचायती नोहरा, 1 पीपली चौहारा से गुजरकर पुनः हाई सेकेंडरी स्कूल पर समाप्त हुई।


रैली के बाद शिविर प्रांगण में आयोजित सभा में पूज्याश्री ने जीवन में फैशन और व्यसन से बचने का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि ये दोनों आदतें व्यक्ति के चरित्र को गिराती हैं। एसडीएम मनस्वी नरेश का प्रेरक उद्बोधन इससे पूर्व, शुक्रवार को संध्या सभा में एसडीएम मनस्वी नरेश ने बच्चों को प्रेरित करते हुए बताया कि आत्मविश्वास और लक्ष्य के प्रति समर्पण से जीवन में सफलता प्राप्त की जा सकती है।

सोशल मीडिया के दुरूपयोग पर संदेश इस सभा में बच्चों ने लघु नाटिका के माध्यम से सोशल मीडिया, विशेषकर फेसबुक, के दुरूपयोग के दुष्प्रभावों को दर्शाया। छह लड़कियों और दो लड़कों ने फेसबुक का आजीवन त्याग करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में बाहर और स्थानीय संघों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और कार्यक्रम का आनंद लिया। संस्कार रैली और उद्बोधन सभा ने बच्चों और समाज को नई दिशा दी, जिसे नगरवासियों द्वारा अत्यंत सराहा गया।
