Explore

Search

November 8, 2025 8:43 am

संभागीय मेवाड़ चैम्बर में चित्तौड़गढ़ से सीए मूंदड़ा एवं लड्ढा कार्यसमिति सदस्य बने

चित्तौड़गढ़। मेवाड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज चित्तौड़गढ़ के सचिव राकेश मंत्री ने बताया कि भीलवाड़ा,उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़ एवं डूंगरपुर संभागीय मेवाड़ चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भीलवाड़ा के चुनाव एमसीसीआई भवन भीलवाड़ा में सम्पन्न हुवे। चुनाव में अध्यक्ष डी पी मंगल लैंग नम स्पिंटेक्स लिमिटेड स्पिनिंग को अध्यक्ष डा आर सी लोढ़ा सीनियर उपाध्यक्ष, योगेश लढ़ा मनोमय टैक्स इंडिया लिमिटेड विजयनगर चित्तौड़गढ़, किशोर कुमार एस हिंदुस्तान जिंक आगूचा, अनुराग सोनी मैनेजिंग डायरेक्टर संगम इंडिया लिमिटेड को उपाध्यक्ष, सीएस आर के जैन को मानद महासचिव, निर्मल कुमार जैन सहयोग सिल्क मिल्स प्राइवेट लिमिटेड को संयुक्त सचिव,एस के सुराणा ब्लू केयर सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड को कोषाध्यक्ष का प्रबंध कार्यकारिणी के लिए सर्व सम्मिति से चुना गया गोर तलब सिए ( डा) अर्जुन मूंदड़ा एवं विपिन लढ़ा को कार्यसमिति सदस्य के लिए चुना गया। कार्यकारिणी/कार्यसमिति चुनाव प्रक्रिया से पहले पूर्व अध्यक्ष आर एस शर्मा, बी एस एल ने उद्बोधन दिया जिसमें उनके कार्यकारणी एवं सदस्यों द्वारा दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। चुनाव अधिकारी के रूप में पी एम बेसवाल रंजन सूटिंग्स व एस पी नाथानी ने कार्यवाही की। नव निर्वाचित अध्यक्ष डी पी मंगल ने उनके अध्यक्ष बनाए जाने पर सबका आभार प्रकट करते हुवे मेवाड़ चैम्बर की गतिविधियों को और भी बढ़ाऐं जाने का आश्वासन दिया। महासचिव सीएस आर के जैन ने सभी का आभार प्रकट किया व मेवाड़ चैम्बर की गतिविधियों का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। नव निर्वाचित कि कार्यकारिणी/कार्यसमिति को माला पहना कर स्वागत किया गया। नए अध्यक्ष को सीए अर्जुन मूंदड़ा ने नई कार्य समिति को प्रथम कार्यकारिणी बैठक चित्तौड़गढ़ में कराने के लिए कहा गया जिसे स्वीकार किया जाकर प्रथम बैठक चित्तौड़गढ़ में कराये जाने का आश्वासन दिया। मेवाड़ चैम्बर में भीलवाड़ा के सभी बड़े कॉर्पोरेट जगत जुड़ा हुवा हैं। चित्तौड़गढ़ से उपाध्यक्ष योगेश लढ़ा, कार्यसमिति सदस्य के लिए सीए अर्जुन मूंदड़ा एवं विपिन लढ़ा को सदस्य बनाये जाने पर गोविंद लाल गादिया, रामेश्वर हेड़ा, संजय ढीलीवाल,राकेश मंत्री,ललित खंडेलवाल, अखिलेश भराड़िया,डा सुशील मेहता, किशन पिछोलिया ने हर्ष जताया।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर