राजसमन्द, (गौतम शर्मा)। जिले के कुंवारिया कस्बे के फायरिंग रेंज पर संचित निरीक्षक राजेश पांचाल के नेतृत्व में दिसम्बर माह में सालाना फायरिंग अभ्यास सभी रेंक के करीब 800 पुलिस कर्मचारियों ने फायरिंग का अभ्यास किया है। सोमवार को फायरिंग रेंज पर सीआई सुनील कुमार, कुंवारिया थानाधिकारी सोनाली शर्मा, एएसआई बहादुरमल, शम्भूसिंह, लक्ष्मण सिंह व अन्य पुलिस अधिकारीयो ने एक आँख बंद कर मजबूत पकड़ व श्वास रोक कर पिस्टल से अपने निशाने साधे पुलिस अधिकारियों ने 25 मीटर की दूरी से फिगर इलेवन मानव रहीत पुतले के पैरों में फायरिंग की है। फायरिंग के दौरान अधिकारियों में काफी जोश देखा गया अधिकारियों ने निशाने किस जगह लगे उससे टारगेट के पास जाकर देखा और अच्छे निशाने लगने से काफी खुश नजर आए वही पुलिस अधिकारियों ने पिस्टल सहित एमपी फाइप से 10-10 राउंड किये और अन्य पुलिस कर्मचारियों ने एसएलआर से 20-20 राउंड करवाये तथा 12 बोर पम्प एक्शनगण से 5-5 राउंड किये गए। फायरिंग रेंज पर आरमोर मदनलाल अलोडिया, कोत्त कमांडर कल्याण सिंह, मशकट्री इंचार्ज छगनलाल रेगर द्वारा निशाने साधने के हिंट्स बताये गए वही बाद में गर्म पानी से हत्यार की साफ-सफाई करने की जानकारी भी बताई गई। सोमवार को फायरिंग स्थल पर सुबह से लेकर दोपहर तक पुलिस अधिकारीयो के निशाने साधने के दौर जारी रहा बताया कि मंगलवार तक फायरिंग रेंज पर निशाने साधने के दौर जारी रहेगा।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़