भदेसर। क्षेत्र के शिकारबाड़ी इलाके में मंगलवार दोपहर में पैंथर ने एक बकरी पर हमला कर दिया जिसके कारण बकरी घायल हो गई। गनीमत रही की बकरी की आवाज पर बकरियां चरा रहे चरवाहों ने हल्ला किया जिसके कारण पैंथर बकरी को छोड़कर जंगल में भाग गया। भदेसर निवासी रवि धोबी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमेशा की भांति चरवाहे बकरियां चरा रहे थे। झाड़ियां के पीछे छुप कर बैठे पैंथर ने बकरी पर हमला कर दिया। बकरी के चिल्लाने पर समीप ही टहल रहे चरवाहों ने पत्थर फेंके एवं जोर से चिल्लाने के कारण पैंथर बकरी को वहीं छोड़कर जंगल में भाग गया। बकरी भदेसर निवासी बशीर मोहम्मद की बताई जा रही हैं तथा उसकी बहने एवं अन्य जने अपनी-अपनी बकरियां चरा रहे थे। वन विभाग अधिकारी शैतान सिंह ने कहा कि इस क्षेत्र में पैंथर का विचारण बराबर बना हुआ है अतः सभी जने विशेष ध्यान रखें एवं सावधानी रखें।

Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज
निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़