Explore

Search

November 8, 2025 9:54 am

पशुओं की खाल ले जा रही गाड़ी को पकड़ा, अज्ञात लोगों ने चालक की जमकर की पिटाई, वाहन में की  तोड़फोड़

चित्तौड़गढ़। जिले के चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन स्थित सुखवाड़ा के पास एक वाहन में मृत पशुओं की खाल ले जा रहे चालक को रुकवा कर अज्ञात लोगों में जमकर मारपीट की और वाहन में तोड़फोड़ कर दी। ड्राइवर को भीड़ ने जमकर मार जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर तीन पुलिस थानों के जाब्ता मौके पर पहुंचा। घायल ड्राइवर को भीड़ से बचाकर अस्पताल ले जाया गया। यातायात डिप्टी रामेश्वर लाल भी मौके पर पहुंचे। अज्ञात लोगों ने वाहन में जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान सिक्स लेन हाइवे पर वाहनों की कतारें लग गई। बताया जा रहा कि आइसर गाड़ी के अंदर अमदाबाद से मृत पशुओं की खालों को यूपी ले जाया जा रहा था इसी दौरान कुछ अज्ञात लोगों ने वाहन को रुकवाया और ड्राइवर को गाड़ी से नीचे उतार कर मारपीट की। ड्राइवर मौके पर ही बेहोश हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को जिला अस्पताल भेजा गया। पुलिस मामले में जांच कर रही हैं।

डेस्क/माय सर्कल न्यूज
Author: डेस्क/माय सर्कल न्यूज

निष्पक्ष और सच खबर~ आपके पास कोई ख़बर हो तो हमारे डेस्क के नम्बर 92140-30782 पर वीडियो, फोटो समेत ख़बर भेज सकते हैं। या हमें मेल करें- mycirclenews@gmail.com यूट्यूब पर सर्च करें- माय सर्कल न्यूज़

Leave a Comment

Advertisement
लाइव क्रिकेट स्कोर